Wednesday, November 11, 2020

जब से देखा

 


जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,

कोई भी आईना अच्छा नही लगता,

तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,

तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता........!!!

Saturday, November 7, 2020

शान से हम

 शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,

तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,

देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी,

इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे......!!!

Friday, November 6, 2020

मै उसको चाँद

 

मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है,
मगर... लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं…..!!!

मुझसे जब भी

 

मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,

मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना…...!!!

तेरे हुस्न को परदे

 तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,

कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद…....!

दिल की किताब

 

दिल की किताब में गुलाब उनका था,

रात की नींद में ख्वाब उनका था,

कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,

मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था......!!!

Apni sansho me

 

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,

हर खवाब मे बुलाया है तुझे,

क्यू न करे याद तुझ को,

जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे........!!!

Chand roj...

 

चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,

कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी........!!!

Love shayari

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं........!!!

ankho ko sirf tum pasand ho